नौसेनाध्यक्ष एडमिरल त्रिपाठी ने ECHS के विषय में जानकारी ली

रीवा। आज अपने रीवा प्रयास प्रवास के दौरान नौसेनाध्यक्ष एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी , परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल , नौसेना मेडल ने सेवा निवृत्त कमोडोर पंकज सिंह एवं ECHS के प्रभारी अधिकारी कर्नल ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह के माध्यम से ECHS में हो रही गतिविधियों के विषय में जानकारी प्राप्त की । विस्तृत चर्चा के दौरान उन्होंने विश्वास दिलाया कि ECHS से सम्बंधित कोई भी कार्य अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा तथा पूर्व सैनिकों की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रभारी अधिकारी ने पूर्व सैनिकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पॉलीक्लीनिक को सी श्रेणी में करने हेतु आग्रह किया । साथ ही बिल्डिंग में जगह की कमी तथा वाहन पार्किंग हेतु अतिरिक्त ज़मीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया ।

नौसेना अध्यक्ष ने कुछ आवश्यक उपकरणों के क्रय हेतु आवश्यक धनराशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।

Next Post

सतनपुर में सर्पदंश: सांप ने छीनी जान, सिस्टम ने छीन लिया सम्मान!, मुक्तिधाम में त्रिपाल तानकर की अंत्येष्टी

Sat Jul 19 , 2025
गुना। जिले के जनपद गुना के ग्राम सतनपुर में एक बार फिर इंसानियत और सिस्टम दोनों हार गए। एक बुजुर्ग की सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई, लेकिन इससे भी बड़ा दर्द तब सामने आया जब गांव के मुक्तिधाम में छत तक नहीं मिली और उनके शव को […]

You May Like