स्टूडेंट्स को क्विज के माध्यम से किया जागरूक

पुलिस का सेफ क्लिक जनसंवाद अभियान
इंदौर:सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पुलिस के सेफ क्लिक जनसंवाद अभियान के तहत पुलिस ने अग्रवाल पब्लिक स्कूल में कार्यशाला और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में छात्रों को सायबर अपराधों से बचाव के उपायों और सायबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम राजेश दंडोतिया अपनी टीम के साथ अग्रवाल पब्लिक स्कूल पहुंचे.

उन्होंने करीब 800 छात्रों को सायबर अपराधों के विभिन्न तरीकों, उनसे बचने के लिए आवश्यक सावधानियों, सायबर हेल्पलाइन और पोर्टल के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान छात्रों की जागरूकता को परखने और बढ़ाने के लिए एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई. स्टूडेंट्स ने पूरी गंभीरता के साथ प्रश्नों का उत्तर दिया, और बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुलिस टीम द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस पहल के माध्यम से छात्रों को सायबर सुरक्षा की बारीकियों से अवगत कराया गया, जिससे वे डिजिटल युग में सतर्क और सुरक्षित रह सकें.

Next Post

मेट्रो स्टेशन पर पुलिस की मॉक ड्रिल

Tue Feb 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा इंदौर: शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारी को परखने के लिए पुलिस की बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) टीम और सुरक्षा कर्मियों ने मेट्रो स्टेशन […]

You May Like

मनोरंजन