इंदौर: शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारी को परखने के लिए पुलिस की बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) टीम और सुरक्षा कर्मियों ने मेट्रो स्टेशन गांधी नगर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस अभ्यास के तहत आग लगने, विस्फोटक सामग्री मिलने या अन्य आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षा मानकों का पालन कैसे किया जाए, इसका जीवंत प्रदर्शन किया गया.
ड्रिल में सहायक पुलिस आयुक्त गांधी नगर रुबिना मिजवानी ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा अनिल कुमार मंडराह एवं बीडीडीएस प्रभारी खालिद मुश्ताक के निर्देशन में पुलिस सुरक्षा शाखा, थाना स्टाफ और बीडीडीएस टीम ने मेट्रो सुरक्षा कर्मियों को आपातकालीन स्थितियों में कार्रवाई करने का प्रशिक्षण दिया. इस दौरान लावारिस वस्तु मिलने या विस्फोटक सामग्री पाए जाने की स्थिति में सुरक्षा उपायों को अमल में लाने का अभ्यास किया गया. शहर में विभिन्न आयोजनों और महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस, प्रशासन और संबंधित संस्थानों की सुरक्षा तैयारियों का मूल्यांकन किया जा रहा है.
इसी कड़ी में, पुलिस उपायुक्त आसूचना एवं सुरक्षा अंकित सोनी और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुरक्षा प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस सुरक्षा शाखा और बीडीडीएस टीम ने सोमवार दोपहर इंदौर मेट्रो के गांधी नगर स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया. पुलिस अधिकारियों ने मेट्रो स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया आवश्यक है. इस अभ्यास के माध्यम से सुरक्षा दलों की तत्परता को परखा गया और आवश्यक सुधारों पर बल दिया गया. पुलिस द्वारा इस तरह के अभ्यास भविष्य में भी जारी रहेंगे, जिससे शहर की सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.