बहरी में फिर से खपने लगा चोरी का कोयला, कोल माफिया सक्रिय

कसर इलाके के कोल माफिया की बढ़ी सक्रियता

चितरंगी: कसर इलाके से कोयला इन दिनों जिले के सीमावर्ती बहरी व उसके आसपास धड़ल्ले के साथ खपाया जा रहा है। देवसर मार्ग से होकर कोल वाहन बहरी-सीधी की ओर पहुंच रहे हैं। लेकिन कोयले की चोरी करने वाले वाहनो की जांच करने से पुलिस गुरेज कर रही है। जबकि कसर का बब्बू नामक कारोबार में खूब दखल दे रहा है।गौरतलब है कि ऊर्जाधानी से कोयला चोरी करने का कारोबार आज से नही लम्बे अर्से से चला आ रहा है।

तीन महीने पूर्व कोल माफियाओं के विरूद्ध चितरंगी में अपराध पंजीबद्ध हुआ था और कोयले से भरे ट्रक जप्त कर लिये गये थे। वही जियावन थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई हुई थी। किन्तु सूत्र बताते हैं कि कोल माफिया फिर से सक्रिय हो गये हैं और फिर से कसर से लेकर देवसर रास्ते होते हुये बहरी व उसके आसपास में परिवहन कर दिया जा रहा है। यह सब रात के समय खेल चलता है। हालांकि बीते दिवस कॉम्बिंग नाईट गस्त के चलते कोयला चोर दुबके हुये थे। दो या तीन दिन भी सक्रिय रहेेंगे। अब देखना है कि एसपी इन कोल कारोबारियों पर अंकुश कब तक में लगा पाते हैं। यह उनके सामने बड़ी चुनौती है।

Next Post

देखना चाहते हैं डायनासोर का अंडा तो आइए जियो साइंस म्यूजियम में

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा ग्वालियर नगर निगम के सहयोग से तैयार किए गए देश के पहले अत्याधुनिक एवं अद्भुत जियो साइंस म्यूजियम में पृथ्वी की उत्पत्ति, मानव जाति व मानव सभ्यता का विकास व ब्रम्हाण्ड […]

You May Like

मनोरंजन