34 करोड की लागत से बनेगा 12 मीटर चौडा और 575 मीटर लम्बा टी आकार का ओवर ब्रिज
नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने आज दोपहर बहुप्रतीक्षित हिंगोरिया ओवर ब्रिज का भूमि पूजन किया। हिंगोरिया ओवर ब्रिज बनने से दोनों दिषाओं से आने वाले वाहनों को रेल्वे फाटक बंद होने पर इंतजार नहीं करना पडेगा तथा मंदसौर से नीमच आने वाले वाहन ब्रिज पर होकर सीधे नीमच आ सकेंगे। टी आकार में ब्रिज बनने पर राजस्थान आने जाने वाले वाहनों को नीमच सिटी में नहीं आना पडेगा। 8 किलोमीटर पहले हिंगोरिया फाटक पर ब्रिज से सीधे निकल सकेंगे। मण्डी में आने वाले वाहनों को फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पडेगा। ओवरब्रिज बनने से करीब 30 हजार से अधिक लोगों को सुविधा होगी।
भूमिपूजन के अवसर पर श्री परिहार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेष के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई दी।
इस अवसर पर एसडीएम ममता खेडे, नपा अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, जनपद अध्यक्ष शारदा बाई धनगर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमंत हरित, वीरेन्द्र पाटीदार, महेंद्र भटनागर, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहनसिंह राणावत, मधुसूदन राजोरा, महामंत्री शुभम शर्मा, पार्षद वंदना खंडेलवाल, आलोक सोनी, किरण शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह भाटी, पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र पाटीदार, मेहरसिंह जाट, नीलेश पाटीदार सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।