भोपाल, 20 अगस्त. राजधानी से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है. काला पीपल से रक्षाबंधन का पर्व मनाने भोपाल आई एक महिला के पर्स से चोर 3.20 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए. कई अन्य यात्रियों के भी हजारों का सामान चोरी हुआ है. जानकारी के अनुसार काला पीपल में रहने वाले रेखा शर्मा रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए भोपाल आई थी. इंदौर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस के महिला जनरल डिब्बे से वह भोपाल के प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर उतरी तो देखा कि उनके पास की चैन खुली है. चेक करने पर पता चला कि अंदर रखा छोटा पर्स गायब है. गायब हुई पर्स के भीतर ढाई तोला वजनी मंगलसूत्र, एक तोला वजनी सोने की झुमकी, एक तोला वजनी सोने की दो अंगूठियां और 20 हजार रुपए नकद रखे हुए थे. घबराने के कारण वह स्टेशन से सीधे कोलार रोड स्थित अपने घर पहुंची और बाद में परिजनों लेकर जीआरपी जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पिट्ठू बैग से महिला का मोबाइल चोरी यात्रा के दौरान एक अन्य महिला के पिट्ठू बैग से चोर मोबाइल फोन और नकदी समेत 15 हजार का सामान चोरी कर ले गए. अनूपपुर में रहने वाली संध्या राठौर कुबेरेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद अनूपपुर जाने के लिए भोपाल स्टेशन पहुंची. भगत की कोठी ट्रेन के जनरल कोच में चढऩे के दौरान काफी भीड़भाड़ थी. ट्रेन में चढऩे के बाद संध्या ने देखा कि उनके पिट्ठू बैग की चैन खुली हुई है. अंदर चैक किया तो मोबाइल फोन और डेढ़ हजार रुपये नकदी गायब थे.
Next Post
युवक की जेब से 50 हजार के 3 मोबाइल चोरी
Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, अगस्त. भोपाल रेलवे स्टेशन स्थित ओवर ब्रिज के नीचे सो रहे एक युवक की जेब से 50 हजार रुपये कीमत के तीन मोबाइल फोन चोरी हो गए. उसने अपनी जेब में दोस्तों के भी दो मोबाइल […]

You May Like
-
12 months ago
ममता और शुभेंदु ने मनु और सरबजोत को दी बधाई
-
7 months ago
चौथे माह की शिकायत, बारहवें माह में एफआईआर दर्ज