बसों के बाद ऑटो चालकों की धमा चौकड़ी

जबलपुर: शहर का कोई भी क्षेत्र ऑटो और ई-रिक्शा की धमा चौकड़ी से अछूता नहीं रहा। ऑटो चालकों की मनमानी रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तीन पत्ती, पुराने बस स्टेण्ड तिराहा पर ऑटो लेन बनाई थी। लेकिन पुलिस की अनदेखी के कारण बस स्टेण्ड और सेंट नॉर्बट स्कूल की ऑटो लेन टूट गई है। जहां एक ओर पहले पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में बसों का आतंक रहता था तो अब उनकी जगह ऑटो चालकों ने ले लिया है। जब नव भारत ने इसकी पड़ताल की, तो पूरा वाक्या सामने आ गया। दोनों ही स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाई गई लेन में चंद ऑटो चालक ही खड़े थे। और हैरानी की बात तो यह थी कि इस तिराहे से यातायात पुलिस भी गायब थी और बाकी ऑटो सड़क पर धमाचौकड़ी मचा रहे थे।

बस की जगह अब ऑटो
विगत कुछ सालों पहले पुराने बस स्टैंड तिराहे से निजी बसों का संचालन किया जाता था जिसको अब दीनदयाल के पास स्थानांतरित कर दिया गया है। लेकिन अब इस तिराहे पर बसों की जगह ऑटो चालकों ने ले ली है। दिन भर में करीब 100 से 200 के आसपास ऑटो यहां से निकलते और जमे रहते हैं। पुराने बस स्टेण्ड तिराहे पर रोजाना ट्रैफिक पुलिस का फिक्स प्वाइंट लगता था। यहां एक जवान की तैनाती होती थी लेकिन अब यहां ढूंढने से भी कोई जवान नही मिलता है। पुलिस प्रशासन की ओर से यहां कोई मौजूद नहीं रहने के कारण यह ऑटो चालक बेलगाम हो चले हैं।

इनका कहना है
शहर के ऑटो एवं ई रिक्शॉ पर व्यवस्थित प्लान बना रहे है। और जो ऑटो गलत तरीके से खड़े हो रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप शिंदे, एएसपी, यातायात पुलिस

Next Post

जेसिरेट दे ग्रेट सेलिब्रेशन डे मनाया गया

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: जेसीआई ग्वालियर द्धारा मनाए जाने वाले जेसी वीक डायमंड 75 के अंतर्गत अंतिम दिवस शाम 7 बजे से संस्था द्वारा होटल क्लार्क्स इन स्वीट्स में जेसिरेट दे ग्रेट सेलिब्रेशन डे मनाया गया। शुरुआत में सभी सदस्यों […]

You May Like