मोक्ष संस्था बनी मददगार ,मृतिका का कराया अंतिम संस्कार
जबलपुर: अनुपपुर शहडोल निवासी 68 वर्षीय महिला की मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद मृतिका के बच्चे मदद की गुहार लगाते रहे। उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह मां का अंतिम संस्कार करवा सके और वापिस अपने घर जा सके। जब इसकी खबर मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर को लगी तो मोक्ष टीम पहुंंंची और अंतिम संस्कार कराने के बाद बच्चों को उसके निवास भेजा।
जानकारी के मुताबिक अनूपपुर शहडोल निवासी 60 वर्षीय सुशीला सिंह के पति की 2008 में मौत हो गई थी। स्व रामेश्वर सिंह की दो बच्चे है। सुशीला खाने बनाते समय झूलस गई थी जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई। बच्चे ना शव ले जाने की स्थिति में थे ना अंतिम संस्कार की। मोक्ष सेवा के आशीष ठाकुर को सूचित किया गया। जिसके बाद मोक्ष टीम ने चौहानी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर बच्चों को घर भेजनें की व्यवस्था कराई। इस दौरान मोक्ष सहयोगी एस के श्रीवास्तव, सरिता कोष्टा, राजेंद्र दुबे, शैलेश जैन, अमित आकाश कोरी, प्रशांत निषाद वीरू बर्मन, जीतू ठाकुर, नीरज शर्मा अन्य उपस्थित रहे। वही ंबच्चा वार्ड में ईलाज करा रहे बालक प्रशांत को रक्त उपलब्ध कराया गया।