जेसिरेट दे ग्रेट सेलिब्रेशन डे मनाया गया

ग्वालियर: जेसीआई ग्वालियर द्धारा मनाए जाने वाले जेसी वीक डायमंड 75 के अंतर्गत अंतिम दिवस शाम 7 बजे से संस्था द्वारा होटल क्लार्क्स इन स्वीट्स में जेसिरेट दे ग्रेट सेलिब्रेशन डे मनाया गया। शुरुआत में सभी सदस्यों को हाउजी खिलाई गई एवं जेसीआई ग्वालियर द्वारा आयोजित वॉइस ऑफ ग्वालियर के विजेताओं द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद जेसी वीक के कार्यक्रम संयोजकों को सम्मानित किया गया तत्पश्चात संस्था की चेयरपर्सन लेडी अल्का ग्रोवर द्वारा सभी पूर्व चेयरपर्संस का सम्मान उपहार देकर किया गया। सभी पूर्व चेयरपर्संस द्वारा सेलिब्रेशन केक काटा गया l
इस शानदार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष जेसी साकेत गुप्ता थे। जेसी वीक समन्वयक पूर्व अध्यक्ष जेसी नीलेश बिंदल, वीक चेयरमैन जेसी नितिन अग्रवाल वीक को–चेयरमैन जेसी अभिनव सिंघल एवं जेसी कपिल अग्रवाल , प्रभारी उपाध्यक्ष जेसी रजत अनेजा एवं योगेश गुप्ता थे ।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जेसी आनन्द शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष जेसी दीपांश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जेसी रिंकेश अग्रवाल, जेसी नीलेश बिंदल , जेसी रीतेश अग्रवाल , पूर्व चेयरपर्सन जेसिरेट रुपाली मांगलिक , जेसिरेट पारुल मेहरा , जेसिरेट रुचि अग्रवाल , जेसिरेट सुजाता अग्रवाल , जेसिरेट हनी अनेजा , मानसेवी सचिव जेसी सुमित सिंघल , लेडी जेसी चेयरपर्सन जेसिरेट अल्का ग्रोवर आदि संस्था सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में लेडी जेसी विंग की सचिव जेसिरेट आयुषी रजवाड़े द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

Next Post

हिन्दी को मिल चुका है सामाजिक दर्जा, जल्द मिलेगा संवैधानिक दर्जा: डॉ.राजेश

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लीनेस क्लब कामाख्या सीधी ने मनाया गया हिन्दी दिवस, हिन्दी दिवस पर विंध्य के साहित्यकार और कलाकार हुए सम्मानित सीधी : जिले में 14 सितम्बर को जगह-जगह हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। वैष्णवी गार्डेन सभागार सीधी […]

You May Like

मनोरंजन