उद्योगपतियों को दिखाया प्रेजेंटेशन, एमपीआयडीसी निदेशक राठौर ने की तैयारी
24-25 फरवरी को भोपाल में होगी समिट, प्रधानमंत्री आएंगे
उज्जैन:महाकाल की नगरी अब उद्योग की नगरी के तौर पर पहचानी जाएगी जिस प्रकार से प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, वैसे ही आर्थिक महाकुंभ 24-25 फरवरी को भोपाल में लगेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश को उद्योग प्रदेश बनाने की परिकल्पना की है.यह बात एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने उद्यमी संवाद कार्यक्रम के दौरान होटल रूद्राक्ष में कहते हुए उद्योगपतियों के समक्ष प्रेजेंटेशन दिखाया. उद्यमी संवाद के दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा से लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, महापौर मुकेश टटवाल, नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल से लेकर तमाम उद्योगपतियों की मौजूदगी में एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक श्री राठौर ने कहा कि आर्थिक महाकुंभ 24-25 फरवरी को भोपाल में लगेगा।
वैध ने कहा जबरदस्त उल्लास
उद्यमी संवाद के दौरान बिल्डर कॉलोनाइजर महेश परियानी, उद्योगपति उल्लास वैध, उमेश सेंगर, आकाश माहेश्वरी, समेत सभी ने अपने-अपने विचार रखे. उद्योगपति उल्लास वैध ने कहा कि मध्य प्रदेश में यूं तो निवेशकों के मन में जबरदस्त उल्लास है. बावजूद इसके छोटे उद्योगपतियों के लिए छोटे प्लाट भी रख जाना चाहिए.
1000 रजिस्ट्रेशन हुए
पहले निवेशकों को सरकार के द्वार पर एमपीआईडीसी के पास आगे रहकर जाना पड़ता था. ऐसा पहली बार हुआ है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आगे रहकर उद्योगपतियों के पास जा रहे हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन के माध्यम से इनविटेशन कार्ड भी कार्यक्रम के पहले ही भेज दिए जाएंगे. अब तक 1000 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन की जा चुके है. ओटीपी देते ही ऑनलाइन ई- इनविटेशन पहुंच जाएगा.
अब तो जमीन ही नहीं बची और लेंगे
एमपी आईडीसी ने उद्यमी संवाद के दौरान बताया कि उज्जैन विक्रम उद्योग पुरी में जितनी तेज गति से उद्योग आ रहे हैं ऐसे में अब तो जमीन ही नहीं बची है. 5000 करोड़ का और निवेश उज्जैन में आने वाला है, इसके लिए किसानों से और जमीन अधिग्रहण की तैयारी चल रही है.
इनका कहना है
भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने वाली है जिसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दो बार विदेश दौरे किए हैं. वहां से भी विदेशी निवेशक आ रहे हैं. देश और प्रदेश के भी कई उद्योगपति आएंगे. आप भी यदि आना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन कराएं. आपको ई- इनविटेशन के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
– राजेश राठौर, निदेशक एमपीआईडीसी