भोपाल, 30 अक्टूबर. बिलखिरिया इलाके में रहने वाली एक दलित महिला को बदनाम करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 24 वर्षीय महिला चाय-नाश्ता के ठेला लगाती है. उसके ठेले पर ईंट का व्यवसायी करने वाले रवि ठाकुर का आना जाना था. रवि की ईंट से लदी गाडिय़ां भी महिला की दुकान के आसपास खड़ी होती थी, जिसके कारण दोनों एक-दूसरे को जानते थे. बीती 25 अगस्त को रवि ठाकुर महिला को मोबाइल देने के बहाने उसके बिलखिरिया स्थित घर पहुंचा था. उस वक्त महिला नहा रही थी, जिसके फोटो रवि ने खींच लिये थे. बाद में वह इन्हीं फोटो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और किसी को बताने पर पति को जान से मारने की धमकी दी. दो महीनों में रवि महिला को कई बार होटल ले गया और उसके साथ संबंध बनाए. परेशान होकर पीडि़ता ने मंगलवार को परिजनों को घटना की जानकारी दी और बाद में थाने जाकर रवि ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
You May Like
-
3 months ago
मौसेरे भाई के दोस्त ने किया युवती से दुष्कर्म
-
6 months ago
भाजपा में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति
-
7 months ago
सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस
-
6 months ago
लोकसभा चुनाव 2024 : रुझान/नतीजे
-
1 month ago
खटकेदार चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार