सुधार कार्य प्राथमिकता से पूरा करेंः महापौर

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित विभिन्न आवास इकाइयों में निवासरत रहवासी संघ के पदाधिकारियों एवं नागरिकों के साथ महापौर सभा कक्ष में बैठक आयोजित की. इस बैठक में अपर आयुक्त नरेंद्र नाथ पांडे, अधीक्षण यंत्री डीआर. लोधी सहित नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं रहवासी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में महापौर श्री भार्गव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गुलमर्ग परिसर, अरावली परिसर, पलाश परिसर एवं लाइट हाउस प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्मित आवास इकाइयों में निवासरत रहवासियों से संवाद किया. इस दौरान नागरिकों ने अपने परिसर में पेयजल आपूर्ति, संधारण कार्य, सीवरेज एवं अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया.

रहवासियों द्वारा प्रमुख रूप से पेयजल आपूर्ति में सुधार, सीवरेज लाइन की मरम्मत एवं सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी समस्याएं रखी गईं. इस पर महापौर ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक सुधार कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरे किए जाएं, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

Next Post

विश्वास विधेयक 2.0 सौ से अधिक प्रावधानों को अपराधमुक्त करेगा: वित्त मंत्री

Wed Mar 5 , 2025
नयी दिल्ली (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि सरकार अब विभिन्न कानूनों में 100 से अधिक प्रावधानों को अपराधमुक्त करने के लिए जन विश्वास विधेयक 2.0 लाएगी। वित्तीय सेवा विभाग द्वारा आयोजित “विनियामक, निवेश और व्यापार करने में आसानी (ईओडीबी) सुधार” विषय पर बजट बाद वेबिनार को […]

You May Like