राजस्व मंत्री ने की खेल महोत्सव की गतिविधियों की समीक्षा

इछावर. राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा द्वारा जनपद पंचायत सभाकक्ष में सांसद खेल महोत्सव-के संबंध में बैठक आयोजित की गई. उन्होंने सांसद खेल महोत्सव के तहत 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक ग्राम, मंडल तथा जिला स्तर पर आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को महोत्सव के कैलेंडर के अनुसार सभी खेल गतिविधियां आयोजित करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए.राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा, दिव्यांग, वृद्धजनों सहित सभी प्रतिभागियों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित एवं प्रेरित करना, ग्रामीण तथा शहरी स्तर पर खेल संस्कृति विकसित करना और फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना है. सांसद खेल महोत्सव के तहत पंचायत स्तर पर खो-खो, कबड्डी एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. मंडल एवं जिला स्तर पर क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने खेल मैदान की भी निरीक्षण किया.

 

 

Next Post

निगमायुक्त ने 230 नामांतरण प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की

Fri Oct 10 , 2025
सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नामांतरण शाखा के 230 प्रकरणों को समय सीमा में एक साथ स्वीकृति प्रदान की। राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी ने बताया कि निगमायुक्त ने नामांतरण शाखा में रजिस्ट्री, फौती एवं बैनामा के नामांतरण प्रकरणों का गुरूवार को निराकरण कर एक साथ 230 प्रकरणों को […]

You May Like