शाहिद कपूर की फिल्म देवा का टीजर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म देवा टीजर रिलीज हो गया है।

ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी फिल्म देवा के दो दमदार पोस्टर्स ने पहले ही फैंस को देवा की इंटेंस दुनिया की झलक दी थी। इन पोस्टर्स में शाहिद का जबरदस्त और धमाकेदार अंदाज़ देखने को मिला, जिसने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया। अब फिल्म देवा का टीजर रिलीज कर दिया गया है।शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देवा का टीजर जारी किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा, डी डे यहां पर है, मचाना चालू….. देवा का टीजर अभी रिलीज हो चुका है।

टीज़र में शाहिद का इंटेन्स अवतार दिख रहा है, जिसमें हैरान करने वाले स्टंट्स और रॉ, बेजोड़ एक्शन सीक्वेंस हैं।चाहे वो हाई-स्पीड चेज़ हो या धमाकेदार लड़ाई के सीन्स, शाहिद की अपने रोल के लिए पूरी मेहनत साफ नजर आती है। उनकी दमदार डांस मूव्स भी फिल्म के एक्साइटमेंट को और बढ़ा देती हैं।रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स निर्मित फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े भी अहम भूमिका में नजर आयेंगी।

Next Post

भारतीय यूथ और जूनियर टीमें आईएचएफ ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

Mon Jan 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, (वार्ता) मेजबान भारत की यूथ अंडर-18 और जूनियर अंडर-29 टीमें आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज – एशिया) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी हैं जहां उनका मुकाबला कजाखिस्तान से सोमवार को होगा। […]

You May Like