पुलिस ने स्कूटी से सात पेटी अवैध शराब की जप्त

तेंदूखेड़ा/दमोह:पुलिस ने सत्ताईस मील के यहां मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कार्यवाही के दौरान पाटन तरफ से एक नीली स्कूटी पर सवार दो युवको से अवैध शराब पकड़कर कार्रवाई की. बता दें कि पुलिस को देखकर तेंदूखेड़ा की तरफ तेजी से भागे, जिनका पीछे करते हुए वन विभाग के वेयर हाउस के पास स्कूटी को रोककर देखा. तो स्कूटी पर दो बोरी एक आगे एक पीछे रखी हुई थी. जिस पर पुलिस ने पूछा तो युवकों ने कोई जवाब नहीं दिया.

जिस पर पुलिस ने वीडियो बनाकर बोरियों को खोलकर देखा तो एक बोरी में लाल मसाला शराब एक बोरी में प्लेन सफेद देशी शराब भरी मिली. जो कुल 170 पांव लाल मसाला और 340 पांव देशी सफेद प्लेन शराब भरी हुई मिली. जिसकी कुल कीमत 28900 रुपए स्कूटी की कीमत 50000 हजार रुपए कुल कीमत 78900 रुपए की जप्ती की. कार्यवाही कर थाने लेकर आए जहां आरोपितों से पूछताछ करने पर अपना नाम पुनेश पिता स्वर्गीय विंदा यादव निवासी बरगी थाना जबलपुर और सागर पिता रज्जू पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी न्यू हरदौली बरगी नगर थाना जबलपुर ने बताया कि हम लोग पाटन से शराब लेकर सैलवाड़ा बेचने जा रहे थे, पुलिस ने दोनों युवकों पर मामला दर्ज कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की. अवैध शराब पकड़ने में टीआई विजय अहिरवार के साथ प्रआ ब्रिजेश तिवारी, आरक्षक रंजीत राणा, नंदलाल कुर्मी, शैलेंद्र बघेल सहित अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान रहा.

Next Post

सात गांजा तस्करो ने न्यायालय ने सुनाया 12 वर्ष का सश्रम कारवास

Wed Jan 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा:न्यायालय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट रीवा केशव सिंह के न्यायालय द्वारा अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी के सात आरोपियों को दोषी पाते हुए 12-12 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1-1 लाख रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है.4 जून […]

You May Like