Google Pay, PhonePe, Paytm ‘यूजर्स’ के लिए ‘अलर्ट’: ‘SBI’ की ‘UPI सेवा’ ‘6 अगस्त’ को ‘रहेगी बंद’

‘तकनीकी’ ‘रखरखाव’ के ‘कारण’ ‘बंद’ ‘रहेगी’ ‘सेवा’, ‘ग्राहक’ ‘परेशान’, ‘क्या’ ‘समय पर’ ‘होगा’ ‘काम’?

नई दिल्ली, 06 अगस्त 2025: Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण अलर्ट है। देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घोषणा की है कि 6 अगस्त को उसकी UPI सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रहेंगी। बैंक ने यह कदम तकनीकी रखरखाव के कारण उठाया है, जिससे ग्राहकों को असुविधा हो सकती है। इस घोषणा से उन लाखों ग्राहकों में चिंता है, जो अपने दैनिक लेनदेन के लिए इन सेवाओं पर निर्भर हैं।

SBI ने बताया है कि 6 अगस्त को सुबह 12:30 बजे से 2:30 बजे तक उसकी UPI सेवाएं बंद रहेंगी। इस अवधि के दौरान ग्राहक किसी भी तरह का UPI लेनदेन नहीं कर पाएंगे। बैंक ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे इस असुविधा के लिए तैयार रहें और अपने महत्वपूर्ण लेनदेन को इस समय से पहले या बाद में पूरा करें।

Next Post

कारगिल शहीद सूबेदार नरेन्द्र राणा की पुण्यतिथि पर किया नमन

Wed Aug 6 , 2025
ग्वालियर: कारगिल शहीद सूबेदार नरेन्द्र सिंह राणा की पुण्य तिथि (बलिदान दिवस) के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धंजलि सभा का आयोजन आज बुधवार, 6 अगस्त को सुबह 10ः30 बजे कारगिल शहीद नरेन्द्र सिंह राणा प्रतिमा स्थल (हुरावली तिराहा) पैट्रोल पम्प के सामने मुरार पर किया जाएगा। […]

You May Like