पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

पति ही निकला हत्यारा

उमरिया: गत दिनो थाना इंदवार क्षेत्रान्तर्गत हुई महिला की हत्या के प्रकरण में 24 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि सूचनाकर्ता विपिन लोनी द्वारा थाना इंदवार में 28 दिसंबर की सुबह सूचना दी गई कि खेत किनारे रोड के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर थाना इंदवार पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना कर मर्ग कार्यवाही प्रारंभ की गई।

जहां जांच के दौरान मृतका की पहचान महिमा उर्फ प्रिया पटेल निवासी ग्राम सेजवाही के रूप में हुई। संपूर्ण मर्ग जांच – घटना स्थल पर प्राप्त भौतिक साक्ष्य, शव के पंचायतनामा की कार्यवाही एवं प्रकरण के गवाहों के साक्ष्य के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि मृतका महिमा उर्फ प्रिया पटेल ने वर्ष 2020 में गांव के ही निवासी अखिलेश पटेल के साथ प्रेम विवाह किया था, वर्ष 2024 में महिमा उर्फ प्रिया पटेल अपने पति अखिलेश पटेल एवं ढाई साल के बच्चे को छोड़कर बिना बताये घर से भागकर जिला कन्नौज (उ.प्र.) में अमित पटेल के साथ रहने लगी थी।

बीते 26 दिसंबर को महिमा पटेल वापस ग्राम सेजवाही अपने बच्चे को लेने आई थी एवं उसके दूसरे दिन 27 दिसंबर की शाम वापस जाने के लिये रामकुमार केवट की नास्ते की दुकान के पास बस का इंतजार कर रही थी, तभी अखिलेश पटेल वहां पहुंचकर महिमा उर्फ प्रिया पटेल को वापस न जाने की बात कहकर विवाद करने लगा। उक्त स्थान पर मृतका को आखिरी बार देखा गया उसके पश्चात सुबह महिमा उर्फ प्रिया पटेल का शव सूचनाकर्ता विपिन को खेत के किनारे मिला।पुलिस टीम द्वारा सबूतों के आधार पर संदेही अखिलेश पटेल को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई जिस पर आरोपी अखिलेश पटेल ने मृतका का गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकर किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Next Post

थाईलैंड में बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

Thu Jan 2 , 2025
बैंकॉक 02 जनवरी (वार्ता) थाईलैंड के सूरत थानी प्रांत में एक पर्यटक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए है। थाई रैट अखबार ने यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार बस को बैंकॉक के पास समुत सखोन प्रांत […]

You May Like