छिंदी पंचायत में पुराने डबरे को नया बताते हुए निकाले 3 लाख 80 हजार रुपए

छिंदी:ग्राम पंचायत छिंदी में वर्ष 2023 में पुराने डबरे से मिट्टी निकालकर सड़को पर डालने एवं डबरा निर्माण के 3 लाख 80 हजार रुपए का भुगतान मजदूरों के नाम पर लेने का मामला सामने आया है। ग्राम छिंदी निवासी रघुवीर सिंह ने जनपद सीईओ को इसकी शिकायत की है।

शिकायत में कहा गया है कि खेल मैदान के बाजू में डबरा निर्माण कार्य पंचायत द्वारा मजदूरो के माध्यम से कराया गया था लेकिन स्वीकृत उपरांत कोई कार्य नहीं कराया गया है। निर्माण एजेंसी सरपंच ग्राम पंचायत द्वारा उक्त कार्य नहीं किया गया। लेकिन 3 लाख 80 हजार रुपए का भुगतान मजदूरो के नाम दर्शाया गया है। शिकायतकर्ता ने उक्त स्थल का निरीक्षण कर मस्टररोल की जांच कराकर आवेदक एवं ग्रामीणों के कथन लिए जाए जिसे फर्जीवाड़ा सामने आ सके।

Next Post

ग्वालियर-इंदौर के बीच परीक्षा विशेष अनारक्षित ट्रेन शुरू

Wed Mar 5 , 2025
ग्वालियर:रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ग्वालियर से इंदौर एवं इंदौर से ग्वालियर के बीच परीक्षा विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के बीना एवं संत हिरदाराम नगर पर ठहराव के साथ संचालित होगी। […]

You May Like