पूर्व में बसों पर हो रही सख्ती, पश्चिम में पहले दी जा रही समझाइश

इंदौर:त्यौहारों को देखते हुए शहर में चलाए जा रहे अभियान में ट्रैफिक पुलिस की दो तस्वीरें नजर आ रही है. पूर्वी क्षेत्र में जहां बस ऑपरेटरों की बसों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है, वहीं पश्चिम क्षेत्र में ऑपरेटरों को बुलाकर समझाइश दी और दिशा-निर्देश के नोटिस थमाए जा रहे है, ट्रैफिक पुलिस का दोनों जोन में समान लक्ष्य यातायात व्यवस्था सुधारना है, पर तरीका जुदा है.यातायात पुलिस के पश्चिम क्षेत्र ने गुरुवार को गंगवाल बस स्टैंड पर निजी बस ऑपरेटरों की बैठक लेकर उन्हें चेताया कि अब नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

एडिशनल डीसीपी संतोष कुमार कौल ने संचालकों से कहा कि सभी बसें रूट परमिट और फिटनेस प्रमाणपत्र के साथ ही चलें. किसी भी बस में दस्तावेज अधूरे पाए गए तो वाहन जब्त किया जाएगा. कौल ने सभी ऑपरेटरों को अपने चालकों का चरित्र सत्यापन कराने और ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, फिटनेस जैसे दस्तावेजों की जांच पूरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि बसें तय रूट पर ही चलें और अनाधिकृत स्टॉपेज या बीच रास्ते पर यात्रियों को न बिठाएं. पुलिस अब प्रमुख स्टॉपेजों पर नियमित चेकिंग करेगी. जबकि शहर के पूर्वी हिस्से में पुलिस ने एक दिन में बस ऑपरेटरों पर सख्त कार्रवाई की.

शिवाजी वाटिका चौराहा पर यातायात विभाग की टीम ने 15 से अधिक बसों की जांच की और 11 बसों पर चालान बनाए. एसीपी जोन-3 हिंदू सिंह मूवेल के अनुसार, चार बसों पर रजिस्ट्रेशन शर्तों का उल्लंघन और सात में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई. इससे पहले तीन इमली क्षेत्र में भंवरकुआं पुलिस के साथ संयुक्त जांच अभियान भी चलाया था. ट्रैफिक पुलिस ने शहर में नो-एंट्री लागू रहने के बावजूद घुस आए 24 भारी वाहनों के चालान बनाए हैं.

इनमें अधिकतर वाहन अन्य राज्यों से आने वाले ट्रक थे, जिन्हें नो-एंट्री की जानकारी नहीं थी. पुलिस ने बताया कि सुबह 6 से रात 11 बजे तक शहर के सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर विशेष टीमों की तैनाती की गई है. ये टीमें चालानी कार्रवाई के साथ ही ड्राइवरों को नो-एंट्री नियमों की जानकारी भी दे रही हैं. अधिकारी मानते हैं कि पश्चिम जोन में संवाद के जरिए सुधार की कोशिश की जा रही है, जबकि पूर्वी क्षेत्र में सीधी कार्रवाई से अनुशासन लागू करने की रणनीति अपनाई गई है. दोनों जोन का उद्देश्य एक ही है सड़क पर नियमों की अवहेलना अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी.
बंगाली से कनाड़िया तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
इस बीच, एसीपी जोन-2 मनोज खत्री ने नगर निगम के सहयोग से बंगाली से कनाड़िया मार्ग तक सड़क किनारे फैले अतिक्रमण हटवाए. कई दुकानदारों ने अपना सामान फुटपाथ और सड़क तक फैला रखा था, जिससे वाहन पार्किंग और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही थी. टीम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि अगर दोबारा सड़क पर सामान रखा गया, तो उसे जब्त किया जाएगा

Next Post

करोड़ों में बना रेलवे स्टेशन और पार्क कचरे और गंदगी से बदहाल

Fri Oct 17 , 2025
महू: डॉ. अंबेडकर नगर (महू) रेलवे स्टेशन की हालत बदहाल है. कुछ ही महीने पहले करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ यह स्टेशन अब गंदगी और अव्यवस्था का शिकार है. स्टेशन परिसर में बनाए गए गार्डन में हरे-भरे पौधों की जगह आवारा पशु विचरण कर रहे हैं. चारों […]

You May Like