
नयी दिल्ली, 12 अगस्त (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि तिरंगा हमें यह याद दिलाता है कि दिल्ली हमारी है और इसकी जिम्मेदारी भी हमारी है।
श्रीमती रेखा गुप्ता ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश देते हुए राजधानीवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली समेत पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है और हर गली, मोहल्ला और शहर देशभक्ति के उत्सव में सराबोर है।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा, ”तिरंगा हमें यह याद दिलाता है कि दिल्ली हमारी है और इसकी जिम्मेदारी भी हमारी है। हमें इस आजादी के पर्व पर संकल्प लेना होगा कि दिल्ली को कूड़े और गंदगी से मुक्त कर, इसे स्वच्छ और हरा-भरा बनाएँगे।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जब हर नागरिक इस सोच और संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा तो निश्चित रूप से राजधानी को स्वच्छ, स्वस्थ और हरित बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तिरंगे का सम्मान करना और इसके मूल्यों को जीवन में उतारना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है।
