पाकिस्तान में वर्षा जनित हादसों में 38 लोगों की मौत, 63 घायल

इस्लामाबाद, 29 जून (वार्ता) पाकिस्तान में 26 जून को मानसून की शुरुआत होने के बाद से वर्षा जनित हादसों में कम से कम 38 लोगों की मौत हुयी है और 63 अन्य लोग घायल हुए हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शनिवार रात जारी एक बयान में कहा कि मूसलाधार बारिश के कारण 78 घर भी नष्ट हुए हैं और 30 मवेशियों की मौत हुयी है।

बयान में कहा गया कि देश का उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जहां 19 लोगों की मौत हुयी है और 41 घायल हुए हैं। इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में 12 लोगों की मौत हुयी है और छह घायल हुए हैं। एनडीएमए ने कहा कि ज्यादातर मौतें छत गिरने और अचानक आई बाढ़ के कारण हुयी हैं, जिसमें लोग, घर और बुनियादी ढांचे बह गए।

एनडीएमए के राष्ट्रीय आपातकालीन परिचालन केंद्र ने रविवार और सोमवार को देश के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्वानुमानित वर्षा-हवा/आंधी के साथ-साथ ग्लेशियल झील के फटने से बाढ़ (जीएलओएफ), शहरी बाढ़ और अचानक बाढ़ के खतरे को देखते हुए मौसम आधारित अनेक चेतावनियां जारी की हैं।

देश के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में तेजी से ग्लेशियर और बर्फ पिघलने के साथ-साथ बारिश ने ऊंचाई वाली घाटियों में जीएलओएफ के जोखिम को बढ़ा दिया है। इससे नदी का स्तर बढ़ने के साथ साथ परिवहन और बिजली के बुनियादी ढांचे को खतरा हो सकता है। पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर, पंजाब और अन्य क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में निचले इलाकों में अचानक बाढ़ और बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Next Post

इटली में तकनीकी खराबी के कारण तीन सौ उड़ानें रद्द

Sun Jun 29 , 2025
रोम, 29 जून (वार्ता) इटली के मिलान में एरिया कंट्रोल सेंटर में शनिवार शाम डेटा ट्रांसमिशन में खराबी आने के कारण देश के पश्चिमोत्तर क्षेत्र के कईं शहरों में 300 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गयीं। एएनएसए समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह घटना स्थानीय […]

You May Like