देवी अहिल्या की जयंती पर युवा समागम व गौरव पद यात्रा का आयोजन

इंदौर। लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला सभागार में “युवा समागम एवं गौरव पद यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस आयोजन में इंदौर जिले के 1600 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव रहे। यह आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

Next Post

कार्य प्रारंभ न करने पर संविदाकार और एसडीओ को नोटिस दें

Fri May 30 , 2025
रीवा।कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वर्षा से पूर्व सभी सडक़ों का सुधार कार्य करायें तथा जहां पैच वर्क कराया जाना है वहाँ तत्काल कार्य प्रारंभ करायें. कलेक्टर ने परफारमेंस ग्रांट के तहत कार्यों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा कार्य […]

You May Like