नई दिल्ली 17 जुलाई (वार्ता) वाशिंगटन में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू गैर सरकारी संगठन, अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच के बोर्ड के सलाहकार होंगे और मंच के भू-राजनीतिक संस्थान के अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
राजनयिक के रूप में करीब चार दशक का अनुभव रखने वाले श्री संधू नई भूमिका में भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप-आर्थिक गलियारा, हिंद-प्रशांत चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता (क्वाड) और ‘भारत, इज़राइल, अमेरिका और यूएई’ (आई2यू2) जैसी पहलों पर मंच की रणनीतिक गतिविधियों का मार्गदर्शन करने के लिए अपनी कूटनीतिक कुशलता का इस्तेमाल करेंगे।
श्री संधू ने वाशिंगटन में अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान अमेरिका-भारत मंच के साथ मिलकर काम किया। उनके 35 वर्ष के शानदार राजनयिक करियर का पिछले वर्ष फरवरी में सेवानिवृति साथ अंत हुआ।
उन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों को मज़बूत करने में प्रमुख भूमिका निभायी थी।
अपनी नयी जिममेदारी पर उन्होंने कहा,“ मुझे अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच के भू-राजनीतिक संस्थान के अध्यक्ष के रूप में शामिल होकर खुशी हो रही है। मुझे तीन दशकों से भी अधिक समय तक भारत-अमेरिका यात्रा पर काम करने और उसका अनुसरण करने का अवसर मिला है। यह संबंध व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के रूप में विकसित हुआ है,जो साझा मूल्यों और हितों पर आधारित है, यह परिपक्व है और दोनों देशों के लोगों के बीच परस्पर संपर्क द्वारा पोषित है।”
उन्होंने कहा, “ जैसे-जैसे हम इस अनिश्चित दुनिया में आगे बढ़ रहे हैं, मैं इस महत्वपूर्ण साझेदारी को और गहरा करने की दिशा में अपनी नई भूमिका में सार्थक योगदान देने के लिए उत्सुक हूँ।”
