
बुरहानपुर। बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह के नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज भेजे हैं। इन मैसेजेज में जन्मदिन की बधाई जैसे संदेश शामिल हैं। स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं, जिनमें कलेक्टर के नाम से वाट्सएप और फेसबुक पर फ्र्रॉड मैसेज भेजे गए हैं।
जिला प्रशासन ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए कहा है कि यदि किसी को कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के नाम से कोई मैसेज या कॉल आता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें। कलेक्टर ने पीआरओ के माध्यम से यह जानकारी साझा की और स्पष्ट किया कि यह साइबर फ्रॉड का मामला है,जिस पर जल्द कठोर कार्रवाई की जाएगी।
