मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये में बुधवार को गिरावट देखी गयी।
क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआईएल) के आँकड़ों के अनुसार, रुपये की विनिमय दर बुधवार को 9.5 पैसे टूटकर 85.95 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी।
मंगलवार को बंद के समय डॉलर-रुपया विनिमय दर 85.8550 थी।
हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में गिरावट रही, लेकिन स्थानीय बाजार में डॉलर की माँग निकलने तथा डीलरों की सतर्कता के चलते रुपया दबाव में रहा।
रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 16.50 पैसे की गिरावट के साथ 86.02 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह नीचे में 86.05 और ऊपर में 85.74 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत होने के बाद अंत में प्रति डॉलर 85.95 पर था।
अंतर्राष्ट्रीय कोमोडिटी बाजार में एक तरफ कच्चे तेल में लगभग एक प्रतिशत की नरमी रही तो वहीं सोने-चांदी के भाव बढ़ गये। इनका मिलाजुला असर भी रुपये पर देखा गया। देश में थोक और खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट से भी रुपये को थोड़ा समर्थन मिल रहा है।
इस बीच आज पौंड (ब्रिटेन) 115.0521 रुपये, यूरो 99.7307 रुपये और जापानी येन (प्रति सैकड़ा) 57.7000 रुपये के स्तर पर चल रहा था।
