
ब्यावरा।श्रावण माह में भोलेनाथ के भक्तों में अपार उत्साह देखा जा रहा है. श्रद्धालु कठिन से कठिन तपस्या कर कई किमी दूर से भारी भरकम कांवड़ लेकर आ रहे है. इसी तरह की एक अनोखी कांवड़ क्षेत्र में देखने को मिली है. ग्र्राम तालौड़ी निवासी आर्मी में पदस्थ देश की रक्षा में तैनात सैनिक हरिओम गुर्जर उज्जैन स्थित क्षिप्रा नदी से जल भरकर 71 किलो वजनी कांवड़ लेकर आये है, इस जल से वह गांव के मंदिर में विराजमान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे.
जानकारी के अनुसार तालौड़ी निवासी सैनिक हरिओम गुर्जर बीते चार सालो से श्रावण माह में कांवड़ ला रहे है. इसके लिए वह श्रावण माह में अवकाश लेकर आते है और पूरी श्रद्धा, भक्तिभाव के साथ कई किमी पैदल चलकर कांवड़ लाते है.
इस बार वह उज्जैन से कांवड़ लेकर आये है. धर्मप्रेमी नागरिकों द्वारा स्थान-स्थान पर जोरदार स्वागत किया जा रहा है. उनके साथ केदार गुर्जर, होकम गुर्जर, गब्बर गुर्जर, महाराज राजगिरी, मेहरबान गुर्जर, बलवंत, हर्षित गुर्जर, देवेन्द्र गुर्जर साथ चल रहे है.
