1.18 करोड़ के इनामी सहित कुल 23 नक्सलियों का सामूहिक समर्पण

सुकमा, 12 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक करोड़ 18 लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित कुल 23 नक्सलियों ने शनिवार को सामूहिक आत्मसमर्पण कर दिया।

सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुरक्षा बलों के समक्ष इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण नक्सलियों में नौ महिला नक्सली भी शामिल हैं। कुल 17 नक्सलियों पर एक करोड़ 18 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जिसमें 11 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये. चार नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये जबकि एक नक्सली पर तीन लाख रुपये। सात नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये संगठनात्मक पद: एक डीव्हीसीएम (डिविजनल कमेटी मेंबर) छह पीपीसीएम (पार्टी प्लाटून कमेटी मेंबर) चार एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) व 12 पार्टी सदस्य

नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की ‘नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति’ और ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। इसके अलावा, अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नए सुरक्षा कैंप स्थापित होने से पुलिस का प्रभाव बढ़ा है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा, शोषण, अत्याचार, बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव और स्थानीय आदिवासियों पर होने वाली हिंसा से भी वे त्रस्त थे, जिसके चलते उन्होंने मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला किया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 37.50 लाख के इनामी समेत कुल 22 नक्सलियों ने शुक्रवार को सामूहिक आत्मसमर्पण किया है। नारायणपुर सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों से उक्त 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण!

बताया जाता है कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 132 छोटे-बड़े कैडर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

 

Next Post

माकपा मतदाता सूची अद्दतन प्रक्रिया में डाल रही है बाधा: भाजपा

Sat Jul 12 , 2025
तिरुवनंतपुरम, 12 जुलाई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई ने शनिवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया को जानबूझकर बाधित कर रही है ताकि मतदाताओं को आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में भाग लेने से रोका जा सके। भाजपा के प्रदेश महासचिव […]

You May Like