जबलपुर: जबलपुर स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी को बंद करने की खबर भ्रामक और निराधार है, मेडिकल यूनिवर्सिटी बंद नहीं होगी बल्कि इसमें नई शिक्षा नीति के अनुरूप व्यवसायिक पाठ्यक्रम शामिल करने की योजना सरकार बना रही है, यह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा प्रदेश की कैबिनेट बैठक में की गई चर्चा के दौरान कही। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा पिछले कुछ दिनों से एक खबर भ्रामक रूप से चल रही है कि जबलपुर की मेडिकल यूनिवर्सिटी को बंद किया जा रहा है.
इस खबर को संज्ञान लेकर आज हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से मेडिकल यूनिवर्सिटी के संदर्भ के विस्तृत चर्चा हुई और मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा सरकार ने मेडिकल यूनिवर्सिटी बंद करने का कोई भी निर्णय नहीं किया है अपितु सरकार नई शिक्षा नीति 2020 के तहत नए व्यवसायिक पाठ्यक्रम को मेडिकल यूनिवर्सिटी में शामिल करने पर विचार कर रही है और भविष्य में इन्हे खोला जाएगा। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा मुख्यमंत्री से इतनी स्पष्ट चर्चा के उपरांत संशय की कहीं कोई संभावना नही रह जाती है। श्री सिंह ने कहा है जबलपुर में लोगो को संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए, केवल मनगढ़ंत और भ्रामक खबरों के आधार पर चर्चा नही करनी चाहिए।
