उफनाते नाले के बीच पलटते- पलटते बची यात्री बस

दमोह: जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलिया चौकी लकलका झापन मार्ग पर अपने गंतव्य की ओर जा रही यात्री बस उफनाते नाले के बीच पलटते-पलटते बच गई, गनीमत रही की बस एमपी 09 एफ ए 5306 पलटी नहीं, नहीं तो बड़ी घटना होने की संभावना थी.बता दें कि झमाझम बारिश विगत दो-तीन दिन से जिले में जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त के साथ यह बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने जान जोखिम में डालकर बस में मौजूद 15 से 20 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया, बता दे कि झापन मार्ग पर लकलका नाला/पुलिया नाम से जाना जाता है, जो कभी-कभी अधिक बारिश होने से सड़क के ऊपर से पानी बहता है.

जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी, तो मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर,इमलिया चौकी प्रभारी अक्षेंद्रनाथ के साथ पुलिस बल, तारादेही थाना प्रभारी आलोक तिरपुड़े, तेजगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह, तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी नीतीश जैन सहित पुलिस ने पहुंचकर मौजूद स्थिति को देख कर तत्काल ही यात्रियों को निकलवाने में सहयोग किया.जिससे किसी भी तरह की घटना घटित नहीं हो पाई. बता दे कि साफ-साफ तौर पर बस ड्राइवर की लापरवाही देखी गई, जिससे बड़ी घटना हो सकती थी. लेकिन पेड़ और पत्थर बीच में आ जाने से बस नहीं पलट पाई.

Next Post

दुष्कर्म का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

Thu Jul 10 , 2025
सतना: दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने दो महीने बाद दबोच लिया. आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार रु का ईनाम घोषित किया गया था.थाना प्रभारी रैगांव आर पी त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुष्कर्म की शिकार हुई पीडि़ता द्वारा […]

You May Like