
भोपाल। राजधानी में शनिवार को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की धूम रही। सुबह से ही घरों में स्थापित छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन प्रेमपुरा, कमलापति, बैरागढ़ और हथाईखेड़ा डैम पर शुरू हो गया। शाम को भव्य चल समारोह भारत टॉकीज चौराहे से रवाना होकर रानी कमलापति घाट पर संपन्न हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कड़े सुरक्षा और ट्रैफिक इंतजाम किए। सुबह से भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहा, जबकि शाम को कई क्षेत्रों में सिटी बस व मैजिक का संचालन रोका गया। प्रमुख घाटों पर सुरक्षा बल तैनात रहे।
