न्याय सत्याग्रह’ को विधायक रामेश्वर शर्मा ने ‘चोरी और सीनाजोरी बताते हुए जीतू पटवारी को नसीहत दी

ग्वालियर:अशोकनगर में कांग्रेस के ‘न्याय सत्याग्रह’ को बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने ‘चोरी और सीनाजोरी बताते हुए जीतू पटवारी को कड़ी नसीहत दी है। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पहले खुद झूठे प्रपंच फैलाती है और फंसने पर कानून व्यवस्था हाथ में लेने की कोशिश करती है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि क्या उनके इस आंदोलन में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, अरूण यादव जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं ?

इसी के साथ उन्होंने कहा कि अब पटवारी को ऐसी बचकानी हरकतें बंद कर देनी चाहिए और अपने पद की गरिमा का ध्यान रखें। अगर उनके ही नेता उनका साथ नहीं दे रहे हैं तो समझ जाना चाहिए कि उनके इस तरह के आंदोलन कितने निरर्थक हैं।

Next Post

जर्जर बिल्डिंग पर चला निगम का बुलडोजर

Tue Jul 8 , 2025
जबलपुर: नगर निगम द्वारा बारिश के दौरान जर्जर हो चुके भवनों को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। मंगलवार की सुबह बल्देवबाग चौराहा स्थित जर्जर बिल्डिंग पर बुल्डोजर चला दिया है। जानकारी के अनुसार बल्देवबाग चौक स्थित वर्षों पुरानी अग्रवाल बिल्डिंग का एक हिस्सा जर्जर हो चुका था, […]

You May Like