श्रीनगर, 7 जुलाई (वार्ता) जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज एक सड़क दुर्घटना में कार चालक और तीन अमरनाथ यात्री घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह चंदनवारी के पास एक टैक्सी के सड़क से फिसलने की वजह से हुई, जिसमें तीन यात्री और कार चालक घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि ये सभी मामूली तौर पर घायल हुए हैं और तीनों यात्री गुजरात के निवासी है।
गौरतलब है कि 3 जुलाई को पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक करीब 80,000 तीर्थयात्री पवित्र हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
