अनंतनाग में सड़क दुर्घटना में कार चालक और तीन यात्री घायल

श्रीनगर, 7 जुलाई (वार्ता) जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज एक सड़क दुर्घटना में कार चालक और तीन अमरनाथ यात्री घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह चंदनवारी के पास एक टैक्सी के सड़क से फिसलने की वजह से हुई, जिसमें तीन यात्री और कार चालक घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि ये सभी मामूली तौर पर घायल हुए हैं और तीनों यात्री गुजरात के निवासी है।

गौरतलब है कि 3 जुलाई को पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक करीब 80,000 तीर्थयात्री पवित्र हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

Next Post

यादव की मछुआरा समाज से पंजीकरण की अपील

Mon Jul 7 , 2025
भोपाल, 07 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य के मछुआरा समाज से नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर पंजीकरण कराकर प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना का लाभ उठाने की अपील की है। डॉ यादव ने एक्स पोस्ट में कहा, ”उज्जैन में पहली बार भगवान राम के सखा […]

You May Like