भोपाल, 07 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य के मछुआरा समाज से नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर पंजीकरण कराकर प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
डॉ यादव ने एक्स पोस्ट में कहा, ”उज्जैन में पहली बार भगवान राम के सखा के नाम पर मछुआरा भाईयों का निषादराज सम्मेलन 10 जुलाई को हो रहा है। मछली पालकों से मेरी अपील है कि नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म (एनएफडीपी) पर पंजीकरण कराकर प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना का लाभ उठायें।”
