जबलपुर: माढ़ोताल पुलिस ने चाकुओं को बचेने वाले सप्लायर को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया जिसे शहर लाया गया। पुष्कर से चायना चाकू मंगवाकर जबलपुर में बेचे गए थे। अब तक 35 बटनदार धारदार चाकू और नगदी बरामद कर ली गई है।टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि दो जुलाई को ग्रीन सिटी रोड माढोताल तलाब के पास चाईना चाकू बेचने घूम रहे हर्ष उर्फ डेविड पटेल 20 वर्ष निवासी ग्राम उजरोड नुनसर थाना पाटन एवं शेख हसन 18 वर्ष निवासी आजाद नगर मोहरिया गली नं 1 हनुमानताल को पकड़ा गया था।
हर्ष उर्फ डेविड पटेल के कब्ेजे से 15 नग बटनदार चाईना चाकू व नगदी 360 रूपये समेत शेख हसन के कब्जे से दस चाकू एवं नगदी 160 रूपये रखे जब्त किए गए। दोनो के कब्जे से 25 बटनदार चायना चाकू एवं 520 रूपये जप्त करते हुये चाकू के संबंध मे पूछताछ करने पर पुष्कर राजस्थान की एक दुकान से हर्ष द्वारा 25 चाकू एवं शेख हसन द्वारा 10 चाकू खरीद कर लेकर आना बताते हुये हर्ष उर्फ डेविड ने 10 चाकू आकाश डुमार निवासी पडरिया नुनसर वाले को बेचना बताया था।
आरोपी आकाश डुमार थाना बेलबाग में चाकू सहित पकडा गया था। हर्ष उर्फ डेविड पटेल के खिलाफ पूर्व में अधारताल एंव आरोपी शेख हसन के खिलाफ हनुमानताल में आपराधिक प्रकऱण दर्ज है । पूछताछ में हर्ष ने बताया कि उसने 10 चाकू आकाश डुमार नामक युवक को बेचे हैं, जो वर्तमान में एक आपराधिक मामले में जेल में बंद है। अवैध हथियार आपूर्ति की पुष्टि के बाद पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर टीम को राजस्थान रवाना किया गया। वहां से राजा लोहार 42 वर्ष दुकानदार को गिरफ्तार किया गया, जिसकी दुकान से 10 और चायना चाकू जब्त किए गए।
