बैढ़न अंचल में गरज-चमक के साथ हुई मूसलाधार बारिश

सिंगरौली। ऊर्जाधानी में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदला है। बीती मध्य रात्रि तेज तूफान, चमक-गरज के साथ बारिश हुई। वही आज दिन रविवार की शाम 4 बजे बैढ़न अंचल समेत आसपास के गांवों में बारिश से कस्बा तर बतर हो गया। इधर इस वर्ष अभी तक नौतपा भी नही तपा है।

दरअसल दो दिनों से मौसम ने ऊर्जाधानी में करवट बदल लिया है। माना जा रहा है कि प्री-मानसून का आगाह है। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने भी लोगों को सचेत कर दिया है। साथ ही आज दिन रविवार की शाम के वक्त तेज बारिश से शहर की नालियां भी उफान पर आ गई। इधर मौसम के करवट बदलने से गर्मी से जहां राहत मिली है, लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। उधर 25 मई से नौतपा लगा है, लेकिन अभी तक नौतपा ने विशेष असर नही दिखा पाया है।

Next Post

NCC वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पूरे जोश के साथ जारी

Sun Jun 1 , 2025
मंदसौर। पिछले पाँच दिनों से मंदसौर में चल रहा राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ जारी है। कठिन मौसम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, कैडेट्स और स्टाफ पूरे समर्पण के साथ प्रशिक्षण में जुटे हुए हैं और उनका मनोबल उच्च बना हुआ […]

You May Like