लंदन, 13 जून (वार्ता) लंकाशायर टी20 कप्तान कीटन जेनिंग्स ने कहा कि काउंटी खेल के सबसे छोटे प्रारूप में जेम्स एंडरसन के कौशल का इस्तेमाल करना अद्भुत है।
एंडरसन ने लंकाशायर के लिये पिछले तीन टी20 मैच खेले हैं। 2014 के बाद से वह पहली बार टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। 42 वर्षीय एंडरसन ने इंग्लैंड के लिये सबसे ज़्यादा 704 टेस्ट विकेट लिये है।
जेनिंग्स ने बीबीसी रेडियो लंकाशायर से कहा, “ जब आपके पास ड्रेसिंग रूम में ऐसा कोई खिलाड़ी हो, तो उसके दिमाग और उसकी विशेषज्ञता का इस्तेमाल न करना बहुत मूर्खतापूर्ण है। उनका साथ होना अद्भुत है।”
प्रत्येक मैच में एंडरसन ने पावरप्ले में तीन ओवर फेंके हैं, जो कि पावरप्ले में बदलाव करने की आधुनिक रणनीति के विपरीत है। जेनिंग्स स्वीकार करते हैं कि इंग्लैंड के महान खिलाड़ी का कौशल अभी भी प्रासंगिक है, एंडरसन की इकॉनमी दर अब तक प्रतियोगिता में शीर्ष 10 में है।