भोपाल। मप्र में 9 जुलाई तक मूसलाधार बारिश होती रहेगी. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है. सोमवार को सिवनी, बालाघाट, बैतूल, मंडला, दमोह, डिंडौरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, दतिया, श्योरपुरकलां, विदिशा, राजगढ़, कटनी, छतरपुर, टीकमगढ़ और शाजापुर सहित जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान करीब 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल से सूरतगढ़, सिरसा, दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टनगंज, बांकुरा, दीघा होते हुए पूर्व-दक्षिणपूर्व दिशा में उत्तर- उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है. एक ट्रफ उत्तर-पूर्व अरब सागर से होकर उत्तर गुजरात, मध्य मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड से होते हुए गंगा के तटीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव के क्षेत्र से जुड़े उपरोक्त चक्रवातीय परिसंचरण तक जाती है.
