सिंगरौली। तेज रफ्तार एक खाली ट्रेलर कोल वाहन बच्चों को बचाने के चक्कर में पुलिया के नीचे जा घुसा। यह हादसा रेलवे स्टेशन सिंगरौली के सामने चितरंगी मार्ग का है। आज दिन रविवार की दोपहर के वक्त खिरवा तरफ से तेज रफ्तार से वाहन आ रहा था।
मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप बने छठ नदी में आज दिन रविवार की सुबह एक ट्रेलर जा घुसा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन क्रमांक जेएच 03 एएन 3851 खिरवा तरफ से आ रहा था कि जैसे ही वह रेलवे स्टेशन समीप छठ नदी के पुल पर पहुँचा की सड़क पार कर रहे बच्चों को बचाने में तेज गति के कारण अनियंत्रित हो गया और नदी में जा घुसा। गनिमत यह रही की इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। गौरतलब है कि जिले में आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं फिर भी कोल वाहनों के रफ्तार पर कोई लगाम नहीं। इनके चालक कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना करने में लगे हैं।