खम्हरिया गांव में चोरों ने बोला धाबा, दो घरों के चटकाए ताले

सिंगरौली। बगदरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में एक ही रात दो घरों को चोरों ने निशाना बनाते हुये पेटी का ताला तोड़ नकद समेत अन्य सामग्रियों को पार कर गये। पीड़ित पक्ष ने घटना की सूचना पुलिस चौकी में दी है। वही क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से लोग दहशत में हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम खम्हरिया में एक ही रात में शारदा सिंह बैस व राम सागर सिंह बैस के घर में चोरों ने दरवाजा व बक्से का ताला तोड़कर नगदी सहित कीमती सामान पार कर गये। अज्ञात चोरों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब पीड़ित पक्ष के लोग गहरी निद्रा में थे। सुबह जब नींद खुली तो कमरा के दरवाजे का ताला और अंदर जाने के बाद बॉक्स का ताला टूटता देख हैरत में पड़ गये। सामान तितर-बितर पड़ा मिला। बॉक्स से कैश समेत सोने-चॉदी के जेवरात पार मिले। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। इधर क्षेत्र में चोरों के बढ़ते आतंक से लोग खौफजदा हैं। आरोप है कि अभी तक पुलिस क्षेत्र में हुई कई चोरियों का खुलासा नही कर पाई है। पीड़ित पक्ष ने एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Next Post

निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत, हत्या की आशंका

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई. प्रारंभिक तौर पर हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन धक्का देकर गिराए जाने की आशंका के चलते मामला संदेह के घेरे में […]

You May Like