इंदौर. लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई. प्रारंभिक तौर पर हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन धक्का देकर गिराए जाने की आशंका के चलते मामला संदेह के घेरे में आ गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है.
घटना अंबर गार्डन के समीप की है, जहां 50 वर्षीय राजेश पिता बाबूलाल निवासी सत्यम बिहार कॉलोनी, मजदूरी कर रहा था. वह अचानक ऊपरी मंजिल से नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों और सहकर्मियों ने पुलिस को बताया कि राजेश को जानबूझकर धक्का दिए जाने की आशंका है, इसे देखते हुए पुलिस ने एहतियातन मर्ग कायम कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके की परिस्थितियों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. साथ ही घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों और ठेकेदार से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का है, लेकिन यदि धक्का देने की पुष्टि होती है तो प्रकरण हत्या में बदला जा सकता है.