छोटे निवेशकों के हित में पारदर्शी बाजार नियामक जरूरी: राहुल

छोटे निवेशकों के हित में पारदर्शी बाजार नियामक जरूरी: राहुल

नयी दिल्ली, 01 मार्च (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शेयर बाजार में रिकॉर्ड गिरावट के कारण मचे कोहराम पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि छोटे निवेशकों के हित के लिए वर्तमान माहौल में पारदर्शी बाजार नियामक व्यवस्था की सख्त जरूरत है।

श्री गांधी ने शनिवार को कहा कि शेयर बाजार में भूचाल आया हुआ है और ऐसी स्थिति में छोटे निवेशकों को हो रहा नुकसान उनके लिए चिंता का विषय बन गया है। उनका कहना है कि खुदरा निवेशकों की सुरक्षा को जरूरी बताते हुए कहा कि इसके लिए पारदर्शी निवेदक व्यवस्था आवश्यक है।

उन्होंने कहा, “जब-जब बाज़ार गिरता है, खुदरा निवेशक का ही सबसे ज़्यादा नुकसान होता है। मेरे लिए मध्यमवर्ग से आने वाले इन खुदरा निवेशकों के बचत, हितों और निवेश की रक्षा करना सबसे अहम है-और इसके लिए सबसे ज़रूरी है पारदर्शी बाजार नियामक।

Next Post

सामूहिक विवाह सम्मेलन में दिखा उत्साह

Sat Mar 1 , 2025
सतना:सतना नगर निगम में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन शुरू 194जोड़े आज बधे दाम्पत्य जीवन में नगरी प्रशासन आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी है उपस्थिति, सतना के बी टी आई ग्राउंड में हो रहा आयोजन , Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like