क्या गुल खिलाएंगे गौतम के सज्जन पर तीर

मालवा- निमाड़ की डायरी
संजय व्यास

केपी कालेज के पदाधिकारी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, सेवादल अध्यक्ष, एलडरमैन, प्रदेश महामंत्री रहे कांग्रेस नेता प्रयास गौतम देवास में पार्टी की बदहाली से चिंतित हो अब खुद ने स्थिति परिवर्तन के लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश की है. विगत दिनों सृजन अभियान के तहत देवास संगठन के पदाधिकारी चयन के लिए आए पर्यवेक्षक मुरारी लाल मीणा के समक्ष उन्होंने अपनी दावेदारी जताई. बताया जाता है कि प्रयास गौतम ने उन्हें लम्बे समय से देवास विधान सभा, नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की हो रही हार के कारण गिनाए.

प्रयास गौतम ने यहां लगातार हार के लिए परोक्ष रूप से सज्जन सिंह वर्मा को आड़े हाथ लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नगर इकाई पर सालों से वर्मा समर्थक राजानी काबिज हैं और चुनाव के मौके पर उनके सहित सारे नेता, यहां तक कि पार्षद तक देवास को लावारिस छोड़ अपने राजनीतिक गुरु सज्जन वर्मा के चुनाव क्षेत्र सोनकच्छ प्रचार के लिए पहुंचते रहे है. अब ऐसा नहीं हो इसलिए शहर अध्यक्ष के लिए मैदान में हैं. खैर नामों का पैनल लेकर पर्यवेक्षक जा चुके हैं और दूसरी तरफ कानुगोलू की समिति भी छानबीन के लिए सक्रिय रही. प्रयास के सज्जन पर चलाए तीर क्या गुल खिलाते हैं, समिति व पर्यवेक्षक दिल्ली आलाकमान को किसकी अनुशंसा करते हैं, समय बताएगा.

छबि पर बट्टा लगते देख भडक़े मंत्री

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान गृह क्षेत्र अलीराजपुर में अपनी छबि पर बट्टा लगते देख स्वयं सेवी समूह और सेल्समैनों पर भडक़ गए. दरअसल राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें उन्हें मिली थी. इसका जिम्मा समूह और सेल्समैनों के पास है. मौसम को देखते हुए सरकार ने एक साथ तीन माह का राशन वितरण का आदेश दिया हुआ है, पर कई वितरणकर्ता तीन माह की जगह दो माह का राशन देकर टरका रहे थे. इससे लोगों में इस धोखाधड़ी की ओर ध्यान नहीं दिए जाने को लेकर मंत्रीजी के प्रति गुस्सा था. अब जानकारी उनके संज्ञान में आने के बाद नागर सिंह चौहान ने जिम्मेदारों को लताड़ के साथ मामले की जांच कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर को सौंप दी है.

बुरहानपुर के समग्र विकास में बाधक अतिक्रमण

अंचल का एतिहासिक नगर बुरहानपुर में समयानुसार कोई खास बदलाव नहीं आया. नगरवासी विकास की बाट जोह रहे हैं. हालांकि विधायक-सांसद निरंतर विकास के लिए प्रयासरत हैं. तालाब , सडक़ के कार्यों में करोड़ों की राशि का प्रदेश सरकार द्वारा आवंटन किया जाना क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा भी लगभग 9 करोड़ की लागत से मोहना संगम पर नवीन घाट का निर्माण एवं सौंदर्यकरण कराया जा रहा है.

नगर निगम बुरहानपुर द्वारा नगरीय क्षेत्र में सडक़, सीवेज, नालों का व्यवस्थित संधारण की योजनाएं आकार ले रही हैं, लेकिन विकास का स्वरूप नजर नहीं आ रहा. इसका सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण है. अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या के रूप में बुरहानपुर के समग्र विकास में बाधक दिखाई दे रहा है. बुरहानपुर को विकास योजना 2047 बनाए जाने और उसमें क्षेत्र की गलियां, सडक़ें, चौराहों का उन्नयन होना जरूरी है. इसके लिए सर्वप्रथम नगर को अतिक्रमण मुक्त करने कि दिशा में नगर वासियों को ही पहल कर प्रशासन को सहयोग देना होगा.

Next Post

डॉ. मुखर्जी की जयंती पर खण्डेलवाल ने दी श्रद्धांजलि, पौधारोपण

Sun Jul 6 , 2025
भोपाल: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर 6 जुलाई रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष खण्डेलवाल ने […]

You May Like