सीहोर. मानसून का असर शनिवार से दिखाई दिया. सुबह 11 बजे से अचानक शहर में रुक-रुककर बारिश का दौर शुरु हो गया. दोपहर होते होते तेज बारिश होने लगी. शाम तक बारिश का क्रम चलता रहा.
लगातार बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में काफी गिरावट आ गई. स्थिति यह रही कि दिन और रात के तापमान में मात्र 3.5 डिग्री का ही अंतर बचा था. अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठे चक्रवात आपस में मिल गए हैं, जिससे तेज बारिश की संभावना बन रही है. अब तक जिले में 228.1 मिमी औसत बारिश रिकार्ड हो चुकी है, जबकि पिछले साल अब तक मात्र 165.4 मिमी औसत बारिश रिकार्ड की गई थी. यानी कि अब तक जिले में पिछले साल की अपेक्षा 63 मिमी ज्यादा बारिश अब तक हो चुकी है. शनिवार को भी दिन भर शहर में बारिश का दौर चलता रहा. आगे भी तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. यानी कि यह मान सकते हैं कि इस साल औसत से ज्यादा बारिश होगी.
अब तक बादल सबसे अधिक मेहरबान बुधनी पर
जिले में अब तक जो बारिश हुई है उसमें सबसे ज्यादा बारिश बुदनी विधानसभा क्षेत्र में हुई है. यहां 371 मिमी औसत बारिश रिकार्ड हो चुकी है. वहीं भैरूंदा में 253 मिमी, रेहटी में 235 मिमी, इछावर में 212 मिमी, सीहोर में 200.8 मिमी, श्यामपुर में 197.7 मिमी और जावर में मात्र 96.4 मिमी बारिश रिकार्ड हुई है. सबसे कम बारिश जावर में ही दर्ज हुई है. जबकि पिछले साल यहां अब तक 133 मिमी बारिश रिकार्ड हुई थी.