इंदौर मेट्रो प्राथमिकता कॉरिडोर पर ट्रॉली ट्रायल

इंदौर: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य, द्वारा मेट्रो टीम के साथ सम्पूर्ण इंदौर मेट्रो प्रयोरिटी का ट्रॉली ट्रायल एवं स्थलीय निरीक्षण के साथ मेट्रो कार्यालय में समीक्षा बैठक की. प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कॉनट्रेक्टर्स को तय समय में पा्रयोरिटी कॉरीडोर पर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए .
निरीक्षण एससी-03 से आगे के स्टेशनों पर मेट्रो परिचालन शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

निरीक्षण के दौरान प्रत्येक स्टेशन पर सिविल संरचना, सुरक्षा प्रणालियाँ, एंट्री-एग्जिट गेट, लिफ्ट और एस्केलेटर, सिस्टम रूम इत्यादि और मालवीय नगर चौराहा से एससी-02 तक कॉरीडोर में निर्माण कार्यों की निर्माण प्रगति का निरीक्षण किया. सुबह सुपर कॉरिडोर 2 से शुरू हुआ यह निरीक्षण मालवीय नगर चौराहा पर समाप्त हुआ.

निरीक्षण के दौरान मालवीय नगर चौराहा, विजय नगर चौराहा, मेघदूत गार्डन, बापट चौराहा, हीरानगर, चंद्रगुप्त चौराहा, आईएसबीटी, एमआर 10 रोड, भौरासला चौराहा, सुपर कॉरिडोर 1, सुपर कॉरिडोर 2 के स्टेशनों को कवर किया. मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन के तहत आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन ओर बस स्टैन्ड के बीच फुट ओवर ब्रिज एवं एंट्री एक्सिट का भी निरीक्षण किया गया.

Next Post

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल 7 जुलाई को इंदौर आएंगे

Sat Jul 5 , 2025
इंदौर: भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सोमवार को इंदौर आएंगे. खंडेलवाल का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद प्रदेश का पहला शहर इंदौर होगा, जिसका दौरा करेंगे. उनके आगमन को लेकर स्थानीय भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है और आज पार्टी कार्यालय पर बैठक की.स्थानीय भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष […]

You May Like