झमाझम बारिश से मंडला बेहाल: कार-ट्रक बहने की घटनाएं, पुल क्षतिग्रस्त, दो बच्चों की मौत

मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में बीते कई दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। तेज बारिश से जिले के नाले और नदियाँ उफान पर हैं, जिससे कई हादसे हो चुके हैं और कई रास्ते बंद हो गए हैं

ताज़ा घटना निवास विकासखंड के चिखली क्षेत्र में सामने आई है, जहाँ एक कार तेज बहाव के बीच नाला पार करते समय पानी में बह गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन पूरी तरह डूब गया।

वहीं दूसरी बड़ी घटना जबलपुर के बरेला-पड़वार मार्ग पर हुई, जहाँ HP गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाला एक ट्रक तेज बहाव में बह गया। गौर नदी के उफान के चलते यह हादसा हुआ। राहत और बचाव कार्य जारी है।

कुछ दिन पहले जिले की एक आंगनबाड़ी से लौट रहे दो मासूम बच्चे तेज बहाव में बह गए थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना अब भी क्षेत्र में चिंता का विषय बनी हुई है।

बबलिया (नारायणगंज) मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण अब इस रास्ते से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करने की सलाह दी है।

जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल पूरी तरह अलर्ट पर हैं। नागरिकों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे नदियों, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। खासकर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।

Next Post

प्रभारी मंत्री पहुंचे अचानक चेतकपुरी रोड पर बनी गुफा देखने, अफसरों की लगाई फटकार

Fri Jul 4 , 2025
ग्वालियर। शहर की बदहाल और घटिया सड़कों ने आखिरकार भोपाल तक बैठे बड़े नेताओं को भी हिला दिया है। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट अचानक ग्वालियर पहुंचे और चेतकपुरी से लेकर शहर के कई हिस्सों में चल रहे निर्माण कार्यों और जर्जर सड़कों का खुद मौके पर जाकर निरीक्षण […]

You May Like