सीहोर. जिले के समीपस्थ ग्राम उलझावन में श्मशान की भूमिपर काबिज अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजस्व विभाग के अमले के सामने ही दो पक्ष आमने- सामने हो गए. गोस्वामी समाज इस भूमि पर अपना हक जता रहा था तो अन्य ग्रामवासी इसके विरोध में खड़े थे. तहसीलदार और थाना प्रभारी के सामने भी दोनों पक्षों के बीच हाथापाई का सिलसिला जारी रहा. नतीजतन तहसीलदार द्वारा दोनों पक्षों को सुनने के लिए तहसील बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम उलझावन में गोस्वामी समाज द्वारा श्मशान की जमीन के साथ ही पीछे भी कुछ जमीन पर कब्जा कर रखा है. इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा राजस्व विभाग में की गई थी. नतीजतन गत दिवस पटवारी सीमांकन करने पहुंचे थे. तभी वहां पर गोस्वामी समाज के अनेक लोग आ धमके और सीमांकन कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान गांव के कुछ लोग भी वहां आ गए थे. नतीजतन दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. पुलिस द्वारा किसी तरह बीच- बचाव कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. तहसीलदार अविनाश सोनानिया और बिलकीसगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार मीणा भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन उनके सामने भी दोनों पक्षों में विवाद के हालात बने रहे. बताया जाता है कि गोस्वामी समाज के लोगों की अंतिम क्रिया इसी जगह होती है तथा उन्होंने चबुतरा भी बना दिया है, लेकिन श्मशान के समीप की जमीन पर अवैध रूप से बोवनी कर दी थी जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी. हालांकि तहसीलदार द्वारा दोनों पक्षों की बात सुनने के लिए उन्हें तहसील कार्यालय बुलाया है.
