हत्या के प्रयास का आरोपी रीवा से गिरफ्तार  

सीधी।कोतवाली पुलिस ने पिस्टल से गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को रीवा से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस थाना कोतवाली में आकाश जायसवाल उर्फ अंशु पिता राजभान जायसवाल उम्र 23 वर्ष निवासी सोनांखाड थाना कोतवाली सीधी जिला सीधी हाल गुलाब नगर रीवा जिला रीवा ने रिपोर्ट किया कि वह वर्तमान में रीवा में गुलाब नगर में किराये के मकान में अपनी मां के साथ रहता हूं । मै अपने गांव सोनांखाड आया हुआ था। बीते 27 अप्रैल की सुबह मेरे दोस्त अभिषेक मिश्रा पिता मुकेश मिश्रा निवासी गुलाब नगर रीवा नें फ़ोन किया और बोला यश पाण्डेय के साथ तेरे गांव घूमने आ रहे हैं, तू मिलेगा तो मैं बोला ठीक है मिलूंगा आ जाओ । दोनों लोग मोटरसायकल से मेरे घर आये फिर मेरे से बोले चलो पहाडी तरफ कुछ समय के लिये बैठ कर बाते करते हैं। तब तीनों लोग उनके मोटरसायकल से चरकी पहाडी पर गये वही मामूली बात पर हमारा विवाद हो गया। इतने में अभिषेक मिश्रा कमर से पिस्टल निकाल कर जान से खत्म करने की नीयत से मेरे ऊपर गोली चला दिया। गोली मेरे बांये हाथ पर लगी जिससे मेरे हाथ से खून निकलने लगा और गोली चलाने के बाद अभिषेक के हाथ से पिस्टल छिटक गया था तो वह पिस्टल और उसके खोखे को उठाकर दोनों मोटरसायकल में बैठकर वहां से भाग गये।

रिपोर्ट पर तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों की पता तलाश की गई एवं यश पाण्डेय निवासी गुलाब नगर रीवा जिला रीवा को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया।

Next Post

ओंकारेश्वर में कल से डीजल इंजन वाली नावे बंद ,चप्पू वालों को छूट 

Wed Apr 30 , 2025
ओंकारेश्वर। प्रशासन द्वारा प्रदूषण को देखते हुए एक मई से डीजल इंजन पूर्णता बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं । अनु विभाग अधिकारी द्वारा नाविकों की एक बैठक में यह निर्णय बताया गया की एक मई से डीजल इंजन पूर्णता बंद कर दिए गए हैं । जिन नाविकों […]

You May Like