ब्लैकमेलिंग से तंग महिला ने दी जान, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

सतना : कुएं से पानी भरने गई महिला को जबरदस्ती पकडक़र मोबाइल से फोटो खींच लिया और उसे वाइरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया. इस घटना से बुरी तरह प्रताडि़त महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. मामले की पुष्टि होने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकडक़र सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.

नागौद थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मझगवां गांव की निवासी विवाहिता मंजू दहायत दोपहर के लगभग 3 बजे कुएं से पानी भरने के लिए गई थी. इसी दौरान उसे अकेला देखकर गांव का एक व्यक्ति धीरु पाण्डेय पिता राजेंद्र उम्र 32 वर्ष वहां पहुंच गया. धीरु ने महिला को जबरदस्ती पकडक़र अपने करीब ले आया और मोबाइल से फोटो खींच ली.

इस फोटो को दिखाते हुए धीरु ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया. धीरु ने महिला को धमकाते हुए कहा कि वह जहां भी बुलाएगा, वहां पर महिला को आना पड़ेगा. अन्यथा वह उक्त फोटो को वाइरल कर देगा. ब्लैकमेलिंग से बुरी तरह प्रताडि़त महिला को जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो ग्लानिवश उसने खेत वाले घर में फंदे पर लटककर जान दे दी.

इस घटना की शिकायत मृतका के पति प्रीतराम दहायत द्वारा पुलिस से की गई. पुलिस द्वारा की गई विवेचना में आरोपी धीरू पाण्डेय के विरुद्ध अपराध की पुष्टि हुई. वहीं दूसरी ओर मामले की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया था. जिसकी तलाश करते हुए सोमवार को दबोच लिया गया. आरोपी को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया.

Next Post

व्यारमा नदी और नाले में बाढ़,राहत टीमें पहुंची

Tue Jul 29 , 2025
दमोह: तेंदूखेड़ा के समीप झमरा पंचायत में भारी बारिश होने से व्यारमा नदी और नाले का तेज तूफान पर खमतरा जमरा ग्राम में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और कई घरों में पानी घुस गया. कलेक्टर श्री कोचर, तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व,जनपद सीईओ मनीष बागरी ने जिले स्तर के अधिकारियों […]

You May Like