यातायात प्रभारी ने ऑटो के लिए पीला और ई-रिक्शा के लिए तय किया नीला स्टीकर
नवभारत, न्यूज
दमोह.शहर में संचालित ऑटो और ई रिक्शा की नंबरिंग का काम यातायात पुलिस ने शुरू कर दिया है.अब इसी से इन वाहनों की पहचान होगी. बुधवार को यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को ने करीब एक दर्जन से अधिक ऑटो जब्त किए और थाने लाया गया. यातायात पुलिस का कहना है कि दमोह शहर में संचालित करीब ढाई हजार ऑटो, ई-रिक्शा की पहचान करने के लिए उनकी नंबरिंग होना आवश्यक है, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में ऑटो चालक की पहचान हो सके. यातायात प्रभारी मार्को ने बताया कि एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर बीते एक पखबाड़े से शहर के ऑटो चालकों को सुझाव दिया जा रहा था कि वह अपना वेरीफिकेशन, ऑटो के दस्तावेज और लाइसेंस की प्रति यातायात थाने में जमा करें, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी.इसलिए अब सख्ती दिखानी पड़ रही है.उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा के लिए पीला स्टिकर और ई रिक्शा के लिए हरा स्टिकर तय किया है.जो ऑटो चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस, ऑटो के रजिस्ट्रेशन की कॉपी और पुलिस वेरिफिकेशन लेकर यहां पहुंच रहा है उसके ऑटो में स्टीकर लगाया जा रहा है. प्रक्रिया शुरू की गई है.अभी लोगों को केवल समझाइश दी जा रही है और यदि वह नहीं मानेंगे तो आगे उनके खिलाफ यातायात नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.