उपभोक्ता फोरम में उपभोक्ता को मिला संरक्षण

 

नवभारत न्यूज बालाघाट

मोटर सायकिल खरीददार को मिला बजाज ऑटो फाइनेंस से दिलाई 51 हजार की राशि

 

 

बालाघाट 5 मार्च 25:-

 

बालाघाट उपभोक्ता फोरम ने 28 फरवरी को मोटर सायकिल खरीददार को फाइनेंस कंपनी से दूसरी चॉबी और 51 हजार रुपये की राशि प्रदान करने का आदेश पारित किया है।उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष श्री श्यामाचरण उपाध्याय, सदस्य श्रीमती हर्षा बिजेवार डोहारे व डॉ. महेश चांडक की बैंच ने खमरिया के मोटर सायकिल खरीददार श्रीकृष्ण जमाइदार के पक्ष में आदेश पारित किया है। मामला 2021 का है श्रीकृष्ण ने 18 जून 2021 में साई औटोमोबाइल्स से 54547 रुपये में प्लेटिना बाइक खरीदी थी। इस बाइक का फाइनेंस बजाज ऑटो फाइनेंस लिमिटेड नर्मदा नगर से 24 किश्तों में किया था। बाइक की किश्तें 2023 में पूरी कर दी गई थी। इसके बाद जनवरी 2022 में मोटर सायकिल/ बाइक की चॉबी गुम हो गई। जिसके बाद खरीददार ने दूसरी चॉबी और एनओसी की मांग की गई। चॉबी और एनओसी देने से मनाकर पर खरीददार श्री कृष्ण ने 3 जनवरी 2024 को उपभोक्ता विवाद प्रतिपोषण आयोग में फाइनेंस संचालक स्वामी बजाज ऑटो फाइनेंस लिमिटेड के विरुद्ध सेवा में कमी का प्रकरण दर्ज कराया गया था।

Next Post

अमेरिकी शुल्क संबंधों के लिए 'निराशाजनक’ : मेक्सिको

Wed Mar 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मेक्सिको सिटी, 05 मार्च (वार्ता) मेक्सिको की कंपनियों के एक बड़े संगठन (कोपरमेक्स) ने अमेरिका की ओर से मेक्सिको और कनाडा के माल पर 25 प्रतिशत आयात-शुल्क लगाने के निर्णय को उसके साथ संबंधों की दृष्टि से […]

You May Like

मनोरंजन